मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सरीखी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि भारत में अल्प बजट फिल्मों का सही से प्रचार नहीं होता।
यह पूछे जाने पर कि क्या आपको लगता है कि लघु बजट फिल्मों का बड़े बजट की फिल्मों की तरह प्रचार नहीं किया जाता? नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, “मैं सहमत हूं। भारत में अल्प बजट फिल्मों का प्रचार वृहद स्तर पर नहीं हुआ है। मेरी फिल्म ‘मिस लवली’ को दुनियाभर में सराहना मिली और इसने विदेशों में कमाई भी की, लेकिन यह भारत में नहीं चली।”
नवाजुद्दीन ने कहा, “यह फिल्म 1.5 करोड़ रुपये में बनी थी और बमुश्किल ही इसका प्रचार हुआ। मैं अल्प बजट फिल्मों का प्रचार चाहता हूं, ताकि लोग फिल्म के बारे में जान पाएं।”
नवाजुद्दीन अभिनीत फिल्म ‘बदलापुर’ शुक्रवार को रिलीज हो गई।