नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मोबाइल डाटा ट्रैफिक वर्ष 2014 में 74 फीसदी बढ़ा। यह जानकारी बुधवार को जारी नोकिया नेटवर्क के एमबिट सूचकांक अध्ययन से मिली।
इस अध्ययन पर आधारित एक बयान में कहा गया, “भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड के प्रदर्शन पर जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2जी और 3जी मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं द्वारा 2014 की शुरुआत से आखिर तक मोबाइल डाटा ट्रैफिक में 74 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।”
अध्ययन के मुताबिक यह वृद्धि 3जी सेवा में 114 फीसदी और 2जी सेवा में 41 फीसदी हुई।
साथ ही 3जी उपभोक्ताओं ने 2जी के मुकाबले तीन गुणा इंटरनेट का उपयोग किया।
नोकिया नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष और भारतीय क्षेत्र के प्रमुख संदीप गिरोत्रा ने कहा, “2014 के अध्ययन से भारत में 3जी के तेज विस्तार का पता चलता है, जिसका डाटा ट्रैफिक की वृद्धि में प्रमुख योगदान रहा।”
उन्होंने कहा, “3जी और 4जी के उपयुक्त स्मार्टफोन उपयोग में होने वाली वृद्धि को देखते हुए कंपनियों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे 3जी नेटवर्क का विस्तार करें, चुनिंदा तौर पर सभी क्षेत्रों में 4जी सेवा देना शुरू करें और मौजूदा 2जी नेटवर्क का आधुनिकीकरण करें।”
रिपोर्ट में निचोड़ के तौर पर कहा गया है कि 3जी से डाटा वृद्धि को हवा मिल रही है, लेकिन 2जी डाटा वृद्धि में स्थिरता आ रही है। इसलिए कंपनियों को 2जी नेटवर्क को बनाए रखना चाहिए और 3जी नेटवर्क को लगातार मजबूत करते हुए विस्तार करना चाहिए।