संयुक्त राष्ट्र, 18 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के देबाल्त्सेवे और इसके आसपास जारी संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस संघर्ष में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों को इस बात का अफसोस है कि 15 फरवरी को संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्से में हिंसा जारी है।”
बयान के अनुसार, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सभी पक्षों से तत्काल संघर्ष समाप्त करने और मिंस्क में हुए समझौते का सम्मान करने की अपील की है। साथ ही यूरोप में सुरक्षा व सहयोग संगठन (ओएससीई) के विशेष निगरानी अभियान को मिंस्क समझौते के तहत निगरानी और प्रमाणित करने देने की इजाजत देने की भी मांग की।”
इसके मुताबिक, “सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने सभी पक्षों से हिरासत में लिए गए लोगों से मानवता के साथ पेश आने की मांग की।”
परिषद ने यह बयान रूस के अनुरोध पर यूक्रेन मामले पर मंगलवार को बैठक आयोजित करने के कुछ देर पहले जारी किया।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद की मध्यस्थता में शांति समझौता यानी मिंस्क समझौते पर सहमति बनी है। जिसमें 15 फरवरी से भारी हथियारों के इस्तेमाल पर रोक, समय पर चुनाव और सीमा नियंत्रण तथा कैदियों के प्रत्यर्पण का उल्लेख है।