एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कप खिताब बचाने के इरादे से खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को पाकिस्तान पर 76 रनों की शानदार जीत के साथ अभियान का आगाज करने के लिए टीम के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की।
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में हुए विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 73 जबकि सुरेश रैना ने 74 रनों का योगदान दिया।
अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत भारत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 300 रन बनाने में कामयाब रहा। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
धौनी ने टीम की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा, “यह वाकई शानदार प्रदर्शन रहा। मैं अपनी टीम की बल्लेबाजी से बेहद खुश हूं। जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो यहां खेलना आसान नहीं होता। यह जरूरी था कि बीच के ओवरों में हमारे बल्लेबाज क्रीज पर खड़े रहें। विराट और शिखर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और फिर रैना ने भी इसका अच्छा फायदा उठाया।”
धौनी ने यह भी माना कि मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय प्रशंसकों से भी टीम को अच्छा खेलने की प्रेरणा मिली।
धौनी ने कहा, “विश्व कप आप में एक नई उर्जा भर देता है। प्रशंसक भी उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं। हम जब मैच के लिए यहां आए भी नहीं थे, उस समय ही कई दर्शक स्टेडियम में पहुंच गए थे।”
धौनी ने इस मैच में 13 गेंदों में 18 रन बनाए और विकेट के पीछे तीन कैच पकड़े।