लॉस एंजेलिस, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ फिल्म के पटकथा लेखक वेस एंडरसन ने मूल पटकथा के लिए राइर्ट्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डब्ल्यूजीए) 2015 पुरस्कार जीता है। ‘द इमिटेशन गेम’ के लिए ग्राहम मूर ने रूपांतरित पटकथा के लिए पुरस्कार जीता।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजेलिस व न्यूयॉर्क में शनिवार को एक ही समय पर हुए पुरस्कार समारोहों में हुई। लॉस एंजेलिस के सेंचुरी प्लाजा में हुए पुरस्कार समारोह की कमान अभिनेत्री लीसा कुडरोव, जबकि न्यूयॉर्क समारोह की कमान अमेरिकी अभिनेता व हास्य कलाकार लैरी विलमोर ने संभाली।
‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ ने ‘ब्वॉयहुड’, ‘फॉक्सकैचर’, ‘नाइटक्रॉलर’ व ‘विप्लैश’ को हराकर पुरस्कार जीता।
वहीं ‘द इमिटेशन गेम’ फिल्म ‘अमेरिकन स्निपर’, ‘गोन गर्ल’, ‘गार्जियन्स ऑफ द गलेक्सी’ व ‘वाइल्ड’ से जीत गई।
छोटे पर्दे के पुरस्कारों पर धारावाहिक ‘ट्र डिटेक्टिव’ व ‘लुई’ का दबदबा रहा। ‘ट्र डिटेक्टिव’ ने ड्रामा सीरीज अवार्ड व न्यू सीरीज अवार्ड जीता।
‘लुई’ ने हास्य टेलीविजन धारावाहिक व हास्य कड़ी का पुरस्कार जीता।
जेन लिंच की मेजबानी वाले ‘हॉलीवुड गेम नाइट’ ने क्विज शो का पुरस्कार जीता।