मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार नागेश कुकुनूर प्रतिष्ठित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव ‘बर्लिनाले’ में अपनी फिल्म ‘धनक’ को मिले सम्मान से खुश हैं। उन्होंने आशा जताई है कि यह सम्मान फिल्म के अगले सफर की शुरुआत मात्र है।
‘धनक’ ने शनिवार को 65वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में बेस्ट फीचर-लेंथ फिल्म के लिए द ग्रैंड प्रिक्स व बेस्ट फीचर फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन पुरस्कार जीता।
नागेश ने एक बयान में कहा, “धनक’ का सफर फिल्म की कहानी की तरह ही मनोहर रहा है। यह बर्लिनाले सम्मान पाना उस कमाल की यात्रा का चरमबिंदु है, जिससे सपने बने हैं। या शायद यह ‘धनक’ की अगले सफर की शुरुआत मात्र हो सकती है।”
मनीष मुंद्रा, नागेश व एलाहे हिप्तुला द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म का बर्लिन फिल्मोत्सव (पांच से 15 फरवरी) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ।
मनीष मुंद्रा ने कहा, “फिल्म को बर्लिनाले में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की सभी स्क्रीनिंग फुल दिखी और दर्शक खुश।”