अलमाटी (कजाकिस्तान), 15 फरवरी (आईएएनएस)। शीतकालीन ओलम्पिक-2022 के मेजबानों की आखिरी रेस में शामिल अलमाटी की ओलम्पिक दावेदारी समिति ने ओलम्पिक खेलों के कुछ आयोजनों को शहर से बाहर करवाए जाने की संभावनाओं से इनकार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव इससे पहले कह चुके हैं कि शीतकालीन ओलम्पिक की कुछ स्पर्धाओं का आयोजन अलमाटी से 1,200 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजधानी अस्ताना में किया जा सकता है।
पिछले वर्ष दिसंबर में हुई अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की 127वीं बैठक में ओलम्पिक एजेंडा-2020 जारी होने के बाद नजरबायेव ने यह सुझाव दिया था।
आईओसी ने अपने इस नए एजेंडा में पहले से अच्छी बुनियादी सुविधाओं वाले दावेदार शहरों के लिए संयुक्त रूप से मेजबानी प्रदान करने का विकल्प शामिल किया गया है ताकि आयोजन पर आने वाले अत्यधिक खर्च को कम किया जा सके।
शनिवार को हालांकि जब शीतकालीन ओलम्पिक-2022 के आयोजन स्थल में किसी तरह के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अलमाटी-2022 के उपाध्यक्ष एंड्री क्रायूकोव ने इस तरह की किसी संभावना से इनकार कर दिया।