सिडनी, 15 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में जारी आईसीसी विश्व कप में त्रिनिदाद के जोएल विल्सन एकमात्र कैरेबियाई अंपायर हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 48 वर्षीय विल्सन ग्रुप-वर्ग के तीन मैचों में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। विल्सन करीब 20 वर्षो से अंपायरिंग कर रहे हैं।
खुद को आईसीसी द्वारा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चुने जाने पर विल्सन ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपने कार्य को लेकर उत्साहित हूं।”
विल्सन ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में बतौर चौथे अंपायर अपनी भूमिका निभाई।
अब वह 18 फरवरी को कैनबरा में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में अंपायरिंग करेंगे। इसके बाद वह एक मार्च को ब्रिस्बेन में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच में बतौर अंपायर मौजूद होंगे।
विल्सन तीसरे कैरेबियाई अंपायर हैं जो किसी विश्व कप टूर्नामेंट में नियुक्त किए गए हैं। इससे पूर्व स्टीव बकनर और बिली डॉक्ट्रोव विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं।