बोगोटा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया ने ब्राजील और वेनेजुएला के साथ मिलकर विश्व के सबसे बड़े पर्यावरण गलियारे के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव रखा है।
इस पर्यावरण गलियारे के निर्माण का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना और जैव विविधता को संरक्षित करना है। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युल सांतोज ने यह जानकारी दी।
सांतोज ने शुक्रवार को यह कहा कि यह गलियारा 13.5 करोड़ हेक्टेयर (1,350,000 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र में बनेगा।
कोलंबियाई राष्ट्रपति के मुताबिक उन्हें इस साल पेरिस में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन यानी सीओपी-21 में इन तीनों तीनों देशों द्वारा ‘ट्रिपल-ए’ पहल का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा, “यह गलियारा विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण गलियारा होगा। हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने और कोलंबिया के संदर्भ में, जैव विविधता को संरक्षित रखने के लिए मानवता का इसमें व्यापक योगदान होगा।”
कोलंबियाई राष्ट्रपति के मुताबिक उन्होंने अपने विदेश मंत्री मारिया एंजेला होलगन को ब्राजील और वेनेजुएला के साथ संपर्क साधने के लिए सभी तरह की प्रक्रियाओं को स्थापित करने का निर्देश दिया है, ताकि वे संयुक्त रूप से एक सशक्त और वास्तविक प्रस्ताव पेशकर विश्व को यह संदेश दे सके कि इस गलियारे के निर्माण से मानवता को संरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकेगा।
कोलंबिया के राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से यह प्रस्ताव वेनेजुएला और ब्राजील के अपने समकक्षों निकोलस मडूरो और डिल्मा रूसेफ के समक्ष पेश करेंगे।