एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। विराट कोहली (107) के शानदार शतक और शिखर धवन (73) तथा सुरेश रैना (74) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने पहले पूल मैच में पाकिस्तान के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 300 रन बनाए। धवन ने 76 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि विश्व कप में अपना पहला तथा भारत के लिए 22वां शतक लगाने वाले कोहली ने 126 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।
कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। दूसरी ओर, रैना ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए तेजी से 110 रन जोड़े। रैना ने 56 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा सिर्फ एक रन बना सके। अजिंक्य रहाणे का खाता तक नहीं खुला। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले से 18 रन निकले।
पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने पांच विकेट लिए जबकि वहाब रियाज ने एक सफलता हासिल की।