एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन-गूगल ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के रोमांचक और बहुप्रतिक्षित मुकाबले को डूडल के माध्यम से अपनी सलामी दी है।
इस मैच को दर्शक संख्या के लिहाज से विश्व क्रिकेट का आ तक का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है। इसे संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए एक अरब लोग देखेंगे।
इससे पहले 2011 में मोहाली में हुए भारत-पाक मुकाबले को 98 करोड़ लोगों ने देखा था। भारत ने वह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
गूगल ने जो डूडल पेश किया है, उसमें छह खिलाड़ियों को एक्शन में दिखाया गया है। इनमें से तीन पाकिस्तान के और तीन भारत के हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की पहचान तिरंगे के रंगों से होती है जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पहचान वहां के राष्ट्रध्वज के मुख्य रंग हरे से होती है।
जिन छह खिलाड़ियों के चित्र डूडल में उकेरे गए हैं, उनमें से दो बल्लेबाज, दो गेंदबाज और दो क्षेत्ररक्षक हैं।