तिरुवनंतपुरम, 14 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शनिवार को कहा कि राज्य में खेल को और बढ़ावा देने के लिए एक नई खेल नीति लागू की जाएगी। चांडी के अनुसार साथ ही एक खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा।
चांडी ने यह घोषणा खेल गांव में की जिसने 35वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान करीब 5,000 एथलीटों की मेजबानी की। खेलों का समापन शुक्रवार को हुआ और केरल पदकतालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहा। सर्विसेज पहले स्थान पर रहा।
चांडी ने कहा, “राष्ट्रीय खेलों की शानदार सफलता के बाद हमने फैसला लिया है कि हम पांच सदस्यों की एक समिति बनाएंगे जो केरल सरकार के लिए खेल नीति बनाने पर कार्य करेंगे। उन्हें अपनी रिपोर्ट जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा।”
गौरतलब है कि 31 जनवरी को उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी कहा कि केंद्र सरकार एक नया खेल विश्विद्यालय स्थापित करने में अपनी मदद देगी।
चांडी ने कहा, “हम अपनी खेल प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका सम्मान बढ़ाएंगे। साथ ही 250 नए पदों का भी तत्काल सृजन किया जाएगा। वह सरकारी अधिकारी जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीता उनकी वेतन में वृद्धि या पदोन्नति दी जाएगी।”
स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट को पांच लाख, रजत हासिल करने वाले को तीन लाख जबकि कांस्य पदक विजेता को दो लाख बतौर इनाम दिए जाएंगे।
चांडी ने यह भी कहा कि केरल का जो खिलाड़ी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा उसे तत्काल राजपत्रित (गजेटेड) पद पर नियुक्त किया जाएगा।
चांडी के अनुसार साथ ही रियो ओलंपिक (2016) में पदक जीतने वाले एथलीट को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, आगामी एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को पचास लाख रुपये दिए जाएंगे।