मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा ने बोस्टन में आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में शिक्षा के जरिए महिला सशक्तीकरण का वैश्विक संदेश दिया।
सम्मेलन के बाद प्रियंका ने इसमें बिल क्लिंटन सरीखे अमेरिकी नेता के साथ मंच साझा करने के सौभाग्यपूर्ण पल के बारे में ट्विटर पर लिखा।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “कितना बढ़िया दिन है। ईएफ हेलो वल्र्ड में बोलकर और बिल क्लिंटन व स्टीव वोज्निएक जैसे वक्ताओं वाली फेहरिस्त का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित हूं।”
प्रियंका ने शुक्रवार को आयोजित हुए ईएफ (एजुकेशन फर्स्ट) हेलो वर्ल्ड्स डे विद वर्ल्ड लीर्ड्स सम्मेलन में कन्या शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
सम्मेलन में शिरकत करने वालों में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन, एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव वोज्निएक शामिल रहे।