Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारतीय बल्लेबाजों के अनुरूप है न्यूजीलैंड की पिच : अमरनाथ (साक्षात्कार)

भारतीय बल्लेबाजों के अनुरूप है न्यूजीलैंड की पिच : अमरनाथ (साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूजीलैंड का वातावरण और पिचें भारतीय बल्लेबाजों के ज्यादा अनुरूप हैं।

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूजीलैंड का वातावरण और पिचें भारतीय बल्लेबाजों के ज्यादा अनुरूप हैं।

विश्व कप-1983 की विश्व चैम्पियन भारतीय टीम के सदस्य रहे अमरनाथ ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, “न्यूजीलैंड की परिस्थिति भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौके और विकल्प प्रदान करेगी। यह भारत बल्लेबाजों की शैली के ज्यादा अनुरूप हैं। उनमें आस्ट्रेलिया की पिचों जैसी तेजी नहीं है। साथ ही छोटे मैदान भारतीय बल्लेबाजों के लिए और लाभकारी हैं।”

भारत को विश्व कप के पहले चार ग्रुप मैच आस्ट्रेलिया में खेलने हैं। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड जाएगी जहां उसे 10 और 14 मार्च को क्रमश: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के साथ मैच खेलने हैं।

अमरनाथ के अनुसार मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी के नाकाम होने की एक प्रमुख वजह बल्लेबाजों का वहां के हालात से तालमेल न बिठा पाना है।

भारतीय टीम फिलहाल आस्ट्रेलिया में ढाई महीने से भी ज्यादा समय गुजार चुकी है और इस दौरान उसे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-2 के अलावा त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के भी सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी।

इसके बाद अभ्यास मैच में भी आस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रनों से हराया।

अमरनाथ ने कहा, “बल्लेबाजी के लिए जरूरी है कि आपका शीर्ष क्रम अच्छी शुरुआत दे जिसके बाद आने वाले खिलाड़ी पारी को और बेहतर तरीके से आगे ले जाएं।”

अमरनाथ ने हालांकि फिलहाल खराब लय में नजर आ रही भारतीय टीम के विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अमरानाथ ने कहा, “विश्व कप बिल्कुल अलग तरीके का टूर्नामेंट है। हमें त्रिकोणीय श्रृंखला के नतीजों को देखकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। भारत इस विश्व कप में विभिन्न टीमों के खिलाफ खेलेगा और ऐसे में कोई जरूरी नहीं कि हमेशा कोई मजबूत टीम ही सामने आए।”

खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों के बारे में अमरनाथ ने कहा कि वहां के हालात दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया जैसी टीमों के लिए ज्यादा अनुरूप हैं। न्यूजीलैंड के पास भी अच्छा मौका है।

भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों के बारे में अमरनाथ ने कहा कि सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है। ऐसे में इनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर होगा और कौन सी टीम बेहतर खेलती है और इसका पहले से अनुमान लगाना काफी मुश्किल है।

भारतीय बल्लेबाजों के अनुरूप है न्यूजीलैंड की पिच : अमरनाथ (साक्षात्कार) Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूजीलैंड का वातावरण और पिचें भारतीय बल् नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि आस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूजीलैंड का वातावरण और पिचें भारतीय बल् Rating:
scroll to top