रियाद, 14 फरवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब की पुलिस दो भारतीय कामगारों की मौत की जांच में जुटी है। खराब हालत में दोनों के शव राजधानी रियाद के उत्तर में बरामद हुए। दोनों कामगारों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रपट में सामने आई है।
अरब न्यूज के मुताबिक, अल-रुमैह जिले में एक हॉलीडे रिसोर्ट के सुरक्षा गार्ड की गुप्त सूचना पर पुलिस ने उस कमरे से दो शव बरामद किए, जहां शराब तैयार की गई थी।
पुलिस के मुताबिक, गार्ड ने कमरे में तेज दरुगध महसूस की। भारतीय कामगार इस कमरे में रहते थे।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और भारतीय कामगारों का शव बरामद किया। दोनों कामगारों की उम्र 30 वर्ष और 40 वर्ष के बीच होने का अनुमान है।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कोई सबूत हाथ नहीं लगा और पुलिस ने इस मामले में किसी आपराधिक मानसिकता की संभावना को भी खारिज किया है।
पुलिस ने हालांकि शवों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।
भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने दो मौतों की पुष्टि करते हुए अखबार को बताया कि दूतावास को इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मौत के कारण पता करने और मृतकों के परिवार का पता लगाने में दूतावास अधिकारियों की मदद करने को तैयार है।