Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हम 331 रन बनाने के बावजूद घबराए हुए थे : मैक्लम

हम 331 रन बनाने के बावजूद घबराए हुए थे : मैक्लम

क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने शनिवार को कहा कि विश्व कप के पहले मैच में 331 रन बनाने के बावजूद उनकी टीम घबराई हुई थी, क्योंकि श्रीलंका के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का भी सफलतापूर्वक पीछा करने की क्षमता रखते हैं।

मैक्लम ने इस मैच में 49 गेंदों पर 65 रन बनाए और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने भी 46 गेंदों में 75 रनों की तेज पारी खेलकर टीम की रनसंख्या को 300 के पार पहुंचाया।

हेग्ले ओवल मैदान में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद मैक्लम ने कहा, “पहले बल्लेबाजी करते हुए हम 331 रन बनाने के बावजूद घबराए हुए थ, क्योंकि श्रीलंका के पास विश्व के कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं।”

कप्तान मैक्लम ने हालांकि जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम की तैयारी आखिरकार रंग लाई।

मैक्लम ने कहा, “खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम लंबे समय से तैयारी कर रहे थे, इसलिए अपनी योजनाओं को सफल होते देखना अच्छा रहा। मैंने हालांकि सोचा था कि अगर टॉस जीतते है तो हम पहले गेंदबाजी करेंगे।”

पिच के बारे में मैक्लम ने कहा, “विकेट थोड़ा धीमा जरूर था, लेकिन इस पर अच्छी उछाल थी।”

मैक्लम ने अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने माहेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मैक्लम ने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की भी प्रशंसा की और कहा कि वह भविष्य के शेन बांड साबित हो सकते हैं।

हम 331 रन बनाने के बावजूद घबराए हुए थे : मैक्लम Reviewed by on . क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने शनिवार को कहा कि विश्व कप के पहले मैच में 331 रन बनाने के बावजूद उनकी टीम घबराई हुई थी, क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने शनिवार को कहा कि विश्व कप के पहले मैच में 331 रन बनाने के बावजूद उनकी टीम घबराई हुई थी, Rating:
scroll to top