वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सांसदों ने एक भारतीय बुजुर्ग पर अमेरिकी पुलिसकर्मी द्वारा किए गए बल प्रयोग की निंदा की है।
वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सांसदों ने एक भारतीय बुजुर्ग पर अमेरिकी पुलिसकर्मी द्वारा किए गए बल प्रयोग की निंदा की है।
अलाबामा में टहल रहे भारतीय पर पुलिसकर्मी द्वारा किए गए बल प्रयोग की वजह से वह बुजुर्ग आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया था।
एक स्थानीय न्यूज चैनल ‘डब्लूएएफएफ-टीवी’ के मुताबिक, छह फरवरी को 57 वर्षीय सुरेशभाई पटेल अलाबामा प्रांत के मेडिसन उपनगर में सुबह टहल रहे थे, तभी अमेरिकी पुलिसकर्मी एरिक पार्कर ने उन्हें जमीन पर बुरी तरह पटक दिया।
गौरतलब है कि गुरुवार को एरिक पार्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पार्कर को हालांकि 1,000 डॉलर के बॉन्ड पर लाइमस्टोन काउंटी जेल से रिहा कर दिया गया। पुलिस प्रमुख लैरी मनसी ने उन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश की है।
पटेल हाल ही में भारत से अमेरिका आए थे। उन्होंने गुरुवार को नागरिक अधिकारों के हनन से संबंधित मुकदमा दायर किया। इसमें मुआवजे के रूप में अनिर्दिष्ट राशि की भी मांग की गई है। पटेल ने पुलिस अधिकारी से यह कहने की भी कोशिश की वह अंग्रेजी बोलना नहीं जानता है।
इस घटना से संबंधित दोनों वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो पुलिसकर्मियों ने भारतीय बुजुर्ग के हाथ पीछे कर उसे जमीन पर पटक दिया।
मुकदमे के मुताबिक, पुलिसकर्मी द्वारा बलप्रयोग करने से पटेल हाथ और पैरों से लकवाग्रस्त हो गए।
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी से शुक्रवार को जब पूछा गया कि क्या उनका विभाग भारतीय अधिकारियों के साथ अपने विभाग के किसी अधिकारी को पीड़ित से मिलने के लिए अलाबामा भेज रहा है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “मैं नहीं समझती कि इस मामले में विदेश विभाग की कोई भूमिका है।”
भारतीय और भारतीय मूल के अमेरिकियों के कांग्रेसनल कॉकस के सह-अध्यक्ष और कांग्रेस में अकेले भारतीय सदस्य एमी बेरा ने इस घटना को भयानक और त्रासदीपूर्ण करार दिया है। बेरा सदन में विदेशी मामलों की समिति के भी सदस्य हैं।
कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) के सात सदस्यों ने भी सुरेशभाई पटेल पर पुलिस के अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा की है। इन सदस्यों में सीएपीएसी की अध्यक्ष जूडी चू, माइकल होंडा, टेड लियु, जेन स्काकोवस्की और ग्रेस मेंग शामिल हैं।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, इस दौरान भारतीय समुदाय के एक सदस्य द्वारा खोले गए ‘गो फंड मी’ खाते में दान राशि आनी शुरू हो गई है। इस धनराशि से पटेल का इलाज होगा और उनपर आने वाले अन्य खर्च वहन किए जाएंगे। हालांकि दान खाता खोलने वाला यह व्यक्ति सुरेशभाई पटेल के परिवार से जुड़ा हुआ नहीं है।
‘गो फंड मी’ पृष्ठ के जरिए शुक्रवार सुबह तक 50,000 डॉलर से अधिक राशि इकट्ठा हो गई है। इस कोष में पटेल के लिए 100,000 डॉलर जुटाने की कोशिश की जा रही है।
पटेल के वकील हांक शेरोड ने शुक्रवार को ‘द पोस्ट’ को बताया कि देश भर से भारतीय मूल के अमेरिकी लोग आर्थिक सहायता के लिए चेक भेजने के लिए उनसे सीधा संपर्क कर रहे हैं।