Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अपने पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम नेल्सन पहुंची

अपने पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम नेल्सन पहुंची

नेल्सन (न्यूजीलैंड), 14 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व कप-2015 के तहत सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने लिए यहां पहुंच गई।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज ने पिछले 11 दिन सिडनी में अभ्यास करते हुए बिताए। साथ ही टीम ने इस दौरान दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लिया।

कैरेबियाई टीम को ग्रुप-बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।

विश्व कप के शुरुआती दो संस्करण 1975 और 1979 में चैम्पियन रही वेस्टइंडीज टीम का हाल के वर्षो में प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है।

हाल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच में भी पिछले सोमवार को टीम को नौ विकेट से हार मिली। वेस्टइंडीज इस मैच में केवल 122 रनों पर आउट हो गया था।

स्कॉटलैंड के खिलाफ हालांकि आखिरी और दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन जरूर बनाए, लेकिन वहां भी वह केवल तीन रनों से जीत हासिल कर सका।

अपने पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम नेल्सन पहुंची Reviewed by on . नेल्सन (न्यूजीलैंड), 14 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व कप-2015 के तहत सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच की तैयारियों को अंतिम नेल्सन (न्यूजीलैंड), 14 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व कप-2015 के तहत सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच की तैयारियों को अंतिम Rating:
scroll to top