Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आस्ट्रेलिया के फिंच के नाम आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक

आस्ट्रेलिया के फिंच के नाम आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक

मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के नाम रहा। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए 135 रन बनाए।

फिंच पहली बार विश्व कप में खेलते हुए शतक लगाने वाले चौथे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। अब तक कुल 14 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने विश्व कप में पर्दापण के साथ ही शतक लगाया है। फिंच इस सूची में सबसे नया नाम हैं।

फिंच ने अपनी 135 रनों की पारी में 128 गेंदों का सामना किया और 12 चौके तथा तीन छक्के लगाए। फिंच विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।

इससे पहले, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला अर्धशतक लगाया। मैक्लम ने हागले ओवल मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

आस्ट्रेलिया के फिंच के नाम आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक Reviewed by on . मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के नाम रहा। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मेलबर्न क् मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 का पहला शतक आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के नाम रहा। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मेलबर्न क् Rating:
scroll to top