मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र (आरइंफ्रा) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी इन्नोवारी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ऑटोमेटेड डिमांड साइड मैनेजमेंट (एडीएसएम) के लिए है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि हस्ताक्षर पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के समय किए गए थे। इससे कंपनी की बिजली की खरीद घटेगी और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।
बयान में कहा गया है कि कंपनी एडीएसएम कार्यक्रम पर आगे बढ़ने के लिए महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) से मिलेगी।
एमईआरसी की मंजूरी के बाद चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार अन्य बड़े ग्राहकों के लिए भी किया जाएगा।