एडिलेड, 13 फरवरी (आईएएनएस)। विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी सहित पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी में शामिल पाकिस्तान को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ एडिलेड ओवन मैदान में रविवार को खेलना है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार यह घटना करीब एक सप्ताह पहले सिडनी में हुई जहां पाकिस्तानी क्रिकेट टीम रूकी हुई है। टीम प्रबंधन के अनुसार कुछ खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ रात्रि भोज के बाद निर्धारित समय से करीब 45 मिनट विलंब से होटल पहुंचे।
टीम के प्रवक्ता ने हालांकि इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी गई है कि वह अगर ऐसा दोबारा करते हैं उन्हें विश्व कप से बाहर किया जा सकता है।