मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अजुर्न माथुर और सुगंधा राम अभिनीत रोमांटिक फिल्म ‘कॉफी ब्लूम’ भारत, अमेरिका और कनाडा में एक साथ छह मार्च को प्रदर्शित होगी।
भारत में ‘कॉफी ब्लूम’ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि और अहमदाबाद में प्रदर्शित होगी। अमेरिका में फिल्म लॉस एंजेलिस, सेन फ्रांसिसको बे एरिया, शिकागो, सिएटल और न्यू जर्सी-बर्गन काउंटी और कनाडा में फिल्म टोरंटो में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्देशक मानु वारियर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर खासे उत्साहित हैं।
मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज (एमएएमआई) ने पिछले साल मुंबई फिल्म फेस्टीवल में न्यू फेसेज ऑफ इंडियन सिनेमा श्रेणी के तहत ‘कॉफी ब्लूम’ का प्रीमियर किया था, जहां इसे काफी सराहना मिली थी।
वारियर ने एक बयान में कहा, “फिल्म को शुरुआती प्रदर्शन में मिली प्रतिक्रिया ने इसे विश्व भर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहन दिया और फिल्म अब मार्च में प्रदर्शित हो रही है। यह प्रेम की सार्वभौमिक कहानी है, जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा।”
फिल्म के निर्माता ट्री पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।