मोसुल (इराक), 11 फरवरी (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बीते साल इराक के संसदीय चुनाव के एक पूर्व उम्मीदवार की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
सुरक्षा कारणों से पहचान जाहिर न करने की शर्त पर अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे से कहा कि निनवेह प्रांत में एक अधिकारी के तौर पर काम कर चुकीं महिला नाहला यूनुस अल-बद्रानी की प्रांत की राजधानी के मध्य हत्या कर दी गई।
आईएस ने कहा कि उन्हें इसलिए मार डाला गया, क्योंकि उन्होंने अपने धर्म का त्याग किया, इस्लाम के नियमों का पालन नहीं किया और पश्चिम तथा ईरान के प्रति वफादारी रखने वाली इराक सरकार का समर्थन किया।
उल्लेखनीय है कि आईएस इराकी संसदीय चुनाव में भाग लेने वाले कई उम्मीदवारों की हत्या कर चुका है, जिसमें कई महिलाएं हैं।