शंघाई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और 19 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स को 2015 के लॉरियस खेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
रोनाल्डो जहां साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के दौड़ में शामिल हैं वहीं, सेरेना महिलाओं के वर्ग में नामांकित हुई हैं।
आयोजकों ने बुधवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों की सूची जारी की। पुरस्कार की घोषणा विश्व की मीडिया द्वारा मत के आधार पर 15 अप्रैल को की जाएगी।
रोनाल्डो को दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी। पिछले साल सेबेस्टियन वेट्टल ने यह पुरस्कार हासिल किया था।
इस बार रोनाल्डो के सामने फॉर्मूला वन चैम्पियन लेविस हैमिल्टन, गोल्फ खिलाड़ी रॉरी मैक्लिरॉय, शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्पेन के वर्ल्ड मोटोजीपी चैम्पियन मार्क माक्र्वेज जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी।
‘ब्रेकथ्रू ऑफ दि ईयर’ वर्ग में फीफा विश्व कप के खिलाड़ी छाए हुए हैं। इस वर्ग में फीफा विश्व कप के फाइनल में निर्णायक गोल करने वाले जर्मनी के मारियो गोत्जे को नामांकित किया गया है। उन्हें कोलंबिया के जोम्स रॉड्रिगेज से चुनौती मिलेगी जो गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने में सफल रहे थे।
महिला वर्ग में सेरेना के साथ चीन की टेनिस स्टार और अब संन्यास ले चुकीं ली ना को नामांकित किया गया है। ली ने पिछले साल अक्टूबर में संन्यास लिया था और फिलहाल गर्भवती हैं।
सेरेना इससे पूर्व तीन बार इस पुरस्कार को जीत चुकी हैं।