वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम अफ्रीका में इबोला-विरोधी अभियान के तहत तैनात अमेरिकी सेना के ज्यादातर जवान 30 अप्रैल तक स्वदेश लौट जाएंगे। पेंटागन ने यह जानकारी दी।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “बीते कुछ महीनों में रक्षा विभाग ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला उपचार इकाई, प्रशिक्षित स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मी और लोक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जरूरत के सामान और रसद-सामग्रियां पहुंचा रही थीं।”
पश्चिमी अफ्रीका के गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इबोला का सबसे ज्यादा प्रकोप था, जिसे देखते हुए अमेरिकी सेना के 2,800 जवानों को वहां तैनात किया गया था।
किर्बी ने कहा, “पश्चिम अफ्रीका के संकटग्रस्त क्षेत्रों में अमेरिका ने सफलतापूर्वक अभियान पूरा किया है और अब रक्षा विभाग (डीओडी) के ज्यादातर जवान अपने घर वापस लौटेंगे।”
उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में तैनात 1,500 सैनिक पहले ही अपने निर्गत स्थानों को लौट चुके हैं और 30 अप्रैल तक सभी सैनिक वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वापसी कर रहे सभी सैनिकों की इबोला जांच की जाएगी।
अमेरिका 30 अप्रैल के बाद इबोला-विरोधी प्रयासों के लिए पश्चिम अफ्रीका में अपने 100 सैनिकों को तैनात रखेगा।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने दूसरी तरफ कहा कि पश्चिम अफ्रीकी देशों में इबोला संक्रमण में हुई मौतों के बाद करीब 3,600 बच्चे अनाथ हो गए हैं।