मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का आगाज आठ अप्रैल से कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा जहां मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय पटेल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया, “पिछले संस्करण की विजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स अपना खिताब बचाने की मुहिम अपने घरेलू मैदान पर आठ अप्रैल से शुरू करेगी। आईपीएल-आठ का यह पहला मैच साल-2013 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा।”
इस संस्करण में 47 दिनों में कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
पटेल के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन गृह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, विशाखापत्तनम सनराइजर्स हैदराबाद के तीन मैचों की मेजबानी करेगा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भी दिल्ली डेयरडेविल्स के गृह मैदान के तौर पर दो मैच आयोजित होंगे। पिछले साल यहां कोई भी मैच नहीं खेला गया था।
राजस्थान रॉयल्स टीम अपने गृह मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में खेलेगी। टीम के कुछ मैच दूसरे स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। इसके बारे में हालांकि अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका है।
आईपीएल-आठ का फाइनल इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा।