मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अधिकांश फिल्म सितारे आम तौर पर निर्माता-निर्देशकों के एक तय समूह के साथ ही काम करते हैं, लेकिन मल्लिका शेरावत कहती हैं कि वह ऐसे कैंप या समूह को प्राथमिकता नहीं देतीं।
मल्लिका ने यहां कहा, “ये कैंप और समूह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। मैं एक स्वतंत्र महिला रहना चाहती हूं, जो स्वयं का ख्याल रख सकती है। मैं कभी किसी समूह का हिस्सा नहीं रही। मैं जो हूं, उससे खुश हूं।”
‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’ और ‘हिस्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मल्लिका जल्द के.वी. बोकाड़िया निर्देशित ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ फिल्म नजर आएंगी।
वह कहती हैं कि वह फिल्में चुनते समय ज्यादा मीन-मेख नहीं निकालती। उन्होंने कहा कि वह जब अभिनय नहीं कर रही होती हैं, तो परिवार के साथ व्यस्त होती हैं।
मल्लिका ने कहा, “मैं खाली समय अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करती हूं।”