बंजुल (गैम्बिया), 11 फरवरी (आईएएनएस)। इबोला ग्रस्त देशों पर लगाए गए प्रतिबंध को पिछले सप्ताह समाप्त किए जाने के बाद गैम्बिया फुटबाल महासंघ लाइबेरिया के फुटबाल क्लब बराक यंग कंट्रोलर्स (बीवाईसी) की मेजबानी करेगा। यह प्रतिबंध गैम्बिया ने ही लगाया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लाइबेरिया की शीर्ष फुटबाल क्लब टीम बीवाईसी बुधवार को यहां पहुंची और अफ्रीका क्लब चैम्पियनशिप के पहले चरण का मुकाबला गैम्बिया के रियल डे बंजुल के खिलाफ खेलेगी। यह मैच शनिवार को खेला जाएगा।
प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि दूसरा चरण कहां खेला जाएगा।
अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने कहा है मैच अधिकारियों और गैम्बिया के दल को इबोला के खतरे से बचाने के लिहाज से फिलहाल कोई मैच लाइबेरिया में आयोजित नहीं किया जा सकता।
गैम्बिया ने पिछले सप्ताह इबोला ग्रस्त देशों पर लगे प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ अपने हवाई रास्ते भी खोल दिए। इसके तहत लाइबेरिया, सिएरा लियोन, गिनी कोनाक्री आदि देशों के लोग गैम्बिया जा सकते हैं और गैम्बिया के लोग भी इन देशों की यात्रा कर सकते हैं।