कोलकाता, 10 फरवरी (आईएएनएस)। सीधी बिक्री वाली तेज खपत उपभोक्ता वस्तु कंपनी एमवे इंडिया ने कहा है कि कंपनी का तमिलनाडु संयंत्र 2015 के आखिर तक चालू हो जाएगा।
कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह भी बताया कि 550 करोड़ रुपये की इकाई को विनिर्माण केंद्र के रूप में विकास किया जा सकता है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए आपूर्ति की जा सके।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी संदीप शाह ने यहां ताजा तरीन प्रोटीन उत्पादन पेश करते हुए कहा कि कंपनी इसकी बिक्री को वर्तमान 300 करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच साल में दोगुना करना चाहती है।
शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “550 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाला मदुरै संयंत्र तेजी से तैयार हो रहा है और साल के आखिर तक यह शुरू हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि शुरू में इस संयंत्र से तैयार माल भारत में ही बेचे जाएंगे, बाद में इसका विस्तार क्षेत्रीय विनिर्माण केंद्र के रूप में किया जाएगा, जहां से विदेश और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार में भी आपूर्ति की जाएगी।
शाह ने कहा कि देश के लोगों के खानपान में प्रोटीन की 15-40 फीसदी तक कमी होती है। उन्होंने कहा कि प्रोटीन आधारित उत्पादों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।