मेलबर्न, 10 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि 23 साल पहले 1992 में घरेलू मैदानों पर आयोजित हुए विश्व कप से शुरुआती चरण में ही बाहर होने के बाद टीम ने अपनी पुरानी गलतियों से काफी कुछ सीखा है और इस बार आस्ट्रेलिया खिताब जीतने में कामयाब होगा।
बॉर्डर 1992 में विश्व कप के प्रबल दावेदार माने जा रहे आस्ट्रेलियाई टीम केकप्तान थे। आस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार कर आश्चर्यजनक रूप से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार बॉर्डर ने कहा, “टीम ने 1992 में की गई गलतियों से काफी कुछ सीखा है। हम उस समय विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे क्योंकि तब कुछ हफ्तों पहले हम भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रहे थे।”
बॉर्डर के अनुसार मौजूदा टीम उस गलती को दोबारा नहीं दोहराएगी।
बॉर्डर ने कहा, “आस्ट्रेलिया की तैयारी अन्य टीमों की तरह काफी अच्छी है। साथ ही टीम ने हाल में कई एकदिवसीय मैच भी खेले हैं।”
बॉर्डर के मुताबिक अगर आस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप खेलती है तो उसे हराना काफी मुश्किल होगा।