नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता दूरदर्शन को 15 फरवरी को आईसीसी विश्व कप 2015 के तहत एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतिक्षित मैच का प्रसारण करने की इजाजत दे दी।
इसके बाद देश के दूर-दराज इलाकों में बसे करोड़ों क्रिकेट प्रेमी बिना किसी शुल्क के इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस मैच को विभिन्न माध्यमों से एक अरब दर्शक मिलने का अनुमान है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हालांकि इससे पहले पिछले हफ्ते दूरदर्शन द्वारा इस मैच के प्रसारण पर रोक लगा दी थी। बाकी मैचों के प्रसारण के सम्बंध में सुनवाई 17 फरवरी को होगी।