मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। शीर्ष बैंकर दीपक पारेख ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत को ‘बदलाव की जीत’ बताया।
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) के अध्यक्ष पारेख ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दिल्ली चुनाव पर इस बात का प्रभाव पड़ा कि उपराज्यपाल की भूमिका के तहत पिछले सात-आठ महीनों में यहां कुछ नहीं हुआ। इससे लोगों को निराशा हुई।”
पारेख के मुताबिक, समय आने पर ही पता चलेगा कि आप पार्टी सस्ती बिजली और पानी मुहैया कराने के अपने वादे को किस तरह पूरा करेगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि आप की भारी जीत से शेयर बाजार पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
आगामी बजट से जुड़ी उनकी उम्मीदों के बारे में पूछने पर उन्होंने अधिक निवेश की जरूरत की बात कही।
उन्होंने कहा, “हमें जमीनी स्तर पर अधिक निवेश की जरूरत है और सरकार ने रूकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में सही भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि जल्द ही देश में नकदी का प्रवाह आना शुरू हो जाएगा। हमें अभी नए निवेश की जरूरत है।”