दुबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रोहित शर्मा को उन दस खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है जो पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं और जिनके प्रदर्शन पर सभी क्रिकेट प्रशंसकों की निगाह होगी।
इनमें से कई खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हाल में कदम रखा तो कुछ बड़े टूर्नामेंटों में पहले भी खुद को साबित कर चुके हैं।
आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार इन खिलाड़िययों में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन, आस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल, जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मासाकाद्जा सहित अफगानिस्तान के हामिद हसन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को शामिल किया गया है।
साथ ही, इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट, वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और भारत के रोहित शर्मा भा शामिल हैं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक बना चुके हैं। उन्होंने पहली बार दोहरा शतक 2013 में बनाया था जब उन्होंने 209 रनों की पारी खेली। इसके बाद बीते साल उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 173 गेंदों में 264 रन बनाए जो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।