मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। गैरपारंपरिक, नई एवं उच्च गुणवत्ता विषय-वस्तु वाली फिल्मों के निमार्ण के लिए पहचाने जाने वाले फिल्मकार आर. बालाकृष्णन उर्फ आर. बाल्की को मराठी फिल्में बहुत पसंद हैं, क्योंकि मराठी फिल्मों का हास्य पक्ष मजबूत होता है और व्यवसायिक व्यहारिकता के अनुरूप होती हैं।
बाल्की ने आईएएनएस को बताया, “मुझे कई सारी अच्छी फिल्में पसंद हैं। मैं मराठी सिनेमा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वे व्यवसायिक होती हैं और खूबसूरत भी। हमारी मराठी फिल्में शानदार और कमाल की होती हैं। मैंने बहुत सी मराठी फिल्में देखी हैं..वे मनोरंजक होती हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करती हैं।”
बाल्की की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘शमिताभ’ को दर्शकों और समीक्षकों की सराहना मिल रही है। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग लोगों की है, जो एक दूसरे की जरूरत को पूरा करने के लिए एक साथ आते हैं, लेकिन अहंकार के कारण अलग हो जाते हैं।
फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, धनुष और अभिनेत्री अक्षरा हासन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।