ताइपे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ताइवान की विमानन कंपनी ट्रांसएशिया ने सोमवार को 32 उड़ानें रद्द कर दी। इससे पहले साप्ताहांत में भी कंपनी ने 90 उड़ानें रद्द की थी।
कंपनी ने कहा कि वह अपने पायलटों की परीक्षा लेगी और जिन्हें जरूरत होगी उन्हें फिर से प्रशिक्षण देगी।
कंपनी का एक विमान गत सप्ताह हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें कम से 40 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
ताइपे में बुधवार को हुई दुर्घटना के मृतकों के लिए कंपनी ने सोमवार को पहली प्रार्थना सभा आयोजित की और उनका अंतिम संस्कार किया।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, इंजन में खराबी और पायलट की गलती से यह दुर्घटना हुई थी।
अधिकारियों द्वारा जारी ब्लैक बॉक्स विश्लेषण के प्रारंभिक परिणाम के मुताबिक, बुधवार को दो इंजनों वाले एटीआर 72-600 विमान ताइपे से किनमेन की सफर पर था। विमान के इंजन में खराबी देखने पर जीई235 उड़ान के पायलटों ने संभवत: उस इंजन को बंद कर दिया, जिसमें खराबी नहीं थी।
दुर्घटना कीलुंग नदी के ऊपर हुई। इसमें तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं और उनकी खोज जारी है।
विमानन कंपनी के निदेशक मंगलवार को हादसे में बचे 15 लोगों या उनके प्रतिनिधियों और मृतकों या लापता यात्रियों के पारिवारिक सदस्यों से मिलेंगे और मुआवजा के बारे में चर्चा करेंगे। इस संबंध में एक चर्चा रविवार को हो चुकी है।
नागरिक उड्डयन प्रशासन द्वारा आयोजित परीक्षा में जो पायलट उत्तीर्ण नहीं होंगे, उन्हें फ्रांको-इटालियन टर्बोप्रॉप विमान उड़ाने नहीं दिया जाएगा। इसी किस्म का विमान हादसे का शिकार हुआ था।