सिडनी, 9 फरवरी (आईएएनएस)। शोहैब मकसूद (93 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ब्लैकटाउन ओलंपिक पार्क ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने पहले अभ्यास मैच में सोमवार को बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान को जीत के लिए 247 रनों की जरूरत थी जिसे टीम ने 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इससे पूर्व टॉस जीतकर बांग्लादेश सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (81) और महमुदुल्लाह (83) की धैर्यपूर्ण पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 246 रन बनाकर आउट हो गया। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 31 रन बनाए।
पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और सरफराज अहमद (1), अहमद शहजाद (5) और यूनिस खान (25) के सस्ते में पवेलियन लौटने के साथ उसे पहले तीन झटके 15.1 ओवर में 52 रनों पर ही लग गए।
इसके बाद हालांकि हरिश सोहैल (39) और विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर खान (39) के साथ मकसूद ने छोटी-छोटी साझेदारियों ने टीम को मुश्किल से उबारने में बड़ी भूमिका निभाई।
कप्तान मिस्बाह उल हक 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहिद आफरीदी ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए।
पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान ने पांच विकेट हासिल किए जबकि यासिर शाह को दो सफलताएं मिली। बांग्लादेश की ओर से मुशरफे मुर्तजा और तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो-दो विकेट चटकाए।