मेक्सिको सिटी, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और मेक्सिको की जेल में आठ साल बिताने के बाद मादक पदार्थो की तस्कर सैंड्रा अविला बेल्ट्रन को रिहा कर दिया गया। मेक्सिको के अभियोजक कार्यालय के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर सैंड्रा को रिहा किया गया है।
सैंड्रा को ‘क्वीन ऑफ द पैसिफिक’ के नाम से भी जाना जाता है। जैलिस्को के आपराधिक मामलों के द्वितीय यूनिटरी अदालत द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में दी गई सजा रद्द किए जाने के बाद रविवार को अविला नायारिट जेल से बाहर आ गईं।
मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल (पीजीआर) ने शनिवार को ऐलान किया था कि “मेक्सिको और विदेश दोनों जगह पहले ही समान अपराध पर सजा काटने की वजह से अविला की सजा रद्द कर दी गई है।”
मेक्सिको की मीडिया के मुताबिक, अविला की रिहाई पर उनके परिवार वालों ने बधाई दी।
1960 में मेक्सिको स्टेट के बाजा कैलिफोर्निया में पैदा हुईं अविला ड्रग सरगना मिगुएल एंजेल फेलिक्स गैलाडरे की भतीजी हैं और माना जाता है कि स्पेन के लेखक ‘अर्तुरो पेरेज रिवर्टे’ के सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यास ‘ला रेना डेल सुर’ का नायक उन्हीं से प्रेरित है।
पुलिस द्वारा मैनजानिलो के प्रशांत बंदरगाह पर एक जहाज में से नौ टन से ज्यादा कोकीन मिलने तक अविला बेल्ट्रन उत्तरी मेक्सिको के जैलिस्को और सोनोरा राज्यों में मादक पदार्थो की तस्करी में संलग्न थीं।
उन्हें 2007 में कोलंबिया के अपने साझेदार जुआन डिएगो एस्पिनोजा के साथ देश में कई टन कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
2010 के अंत में मेक्सिको के एक न्यायाधीश ने उन्हें ठगी और काले धन को सफेद करने के अपराधों से मुक्त कर दिया था, लेकिन अमेरिका प्रत्यर्पित करने के लिए उन्हें हिरासत में रखा गया था।
इसके बाद अविला को अमेरिकी अधिकारियों को सौंप दिया गया और 2013 में अमेरिकी संघीय न्यायालय ने उन्हें 70 महीने कैद की सजा सुनाई।