नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम वेंलेंसिया में 10 से 24 फरवरी के बीच अभ्यास और टेस्ट मैचों के लिए सोमवार देर रात स्पेन रवाना होगी।
इस 15 दिवसीय दौरे के लिए टीम का अभ्यास शिविर 10 जनवरी से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
स्पेन का यह दौरा नई दिल्ली में 7 से 15 मार्च के बीच होने वाले एचआईएच वर्ल्ड लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रहा है।
भारतीय टीम को यहां 15 दिनों के दौरे के दौरान स्पेन के साथ दो मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम नीदरलैंड्स के हॉकी क्लब जीसीएचसी और एचडीएम के साथ भी दो मैच खेलेगी। इसके अलावा दो मैच जर्मनी के साथ भी प्रस्तावित हैं।
टीम का नेतृत्व ऋतु रानी संभालेगी जबकि उपकप्तान दीपिका होंगी।
कोच सीआर कुमार ने बयान में कहा, “टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मुझे यकीन है कि यह विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर देगी। यह सीरीज हमारे लिए वर्ल्ड लीग राउंड-2 के मद्देनजर काफी अहम है और हम जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
टीम :
गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु।
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, जसप्रीत कौर, एम.एन पोनम्मा, सुनीता लाकड़ा, रेणुका यादव, नमिता टोप्पो, दीपिका।
मिडफील्डर : सुशीला चानु, लिलिमा मिंज, ऋतु रानी, लिली चानु, नवजोत कौर, मोनिका।
फॉरवर्ड्स : अमनदीप कौर, अनुपा बाड़ला, पूनम बाड़ला, पूनम रानी, वंदना कटारिया, सौंदर्या येंदाला।