क्राइस्टचर्च, 8 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इस बात से इंकार किया है कि उनकी टीम की गेंदबाजी मुख्य रूप तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर निर्भर है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार मैथ्यूज ने कहा, “हमारी टीम के अन्य गेंदबाजों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमारे पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं और मलिंगा उन सब में खास हैं।”
मैथ्यूज के अनुसार, “हम चाहते हैं कि मलिंगा बहुत अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे अन्य गेंदबाज भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।”
टीम के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने भी मैथ्यूज का समर्थन किया लेकिन साथ ही कहा कि मलिंगा वैसी चिंगारी हैं जिसकी टीम को जरूरत है।
श्रीलंका की विश्व कप तैयारियों को हालांकि न्यूजीलैंड से सात एकदिवसीय मैचों में मिली 2-4 की हार से बड़ा झटका लगा।
मैथ्यूज ने विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा, “हम प्रबल दावेदार के रूप में विश्व कप में नहीं जा रहे और यह अच्छी बात है क्योंकि हम पर जीतने का दबाव नहीं होगा।”
श्रीलंका विश्व कप अभियान का आगाज 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा।