दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नेल सिंह स्टेडियम में रेलवे और उत्तर प्रदेश के बीच जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए का मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। रेलवे द्वारा रखे गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं।
तन्मय श्रीवास्तव 16 जबकि शिवम चौधरी नौ रन बनाकर नाबाद हैं। जीत के लिए उत्तर प्रदेश को आखिरी दिन और 218 रनों की जरूरत है और उसके सभी विकेट शेष हैं।
इससे पूर्व दूसरे दिन के सात विकेट के नुकसान पर 266 रनों से आगे खेलने उतरे उत्तर प्रदेश की पहली पारी में 292 पर सिमट गई। रेलवे के रंजीत माली ने पांच विकेट हासिल किए।
इसके बाद पीयूष चावला (67/5) सहित कुलदीप यादव (33/2) और आरपी सिंह (54/2) की गेंदबाजी के सामने रेलवे दूसरी पारी में केवल 189 रन बना सका। रेलवे ने पहली पारी में महेश रावत (146) की शतकीय पारी की बदौलत 345 रन बनाए थे।