इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ने रविवार को कहा है कि सरकार को लश्कर-ए-तैयबा सहित सभी आतंकवादियों के खिलाफ हरहाल में कार्रवाई करनी चाहिए।
समाचार पत्र ‘डेली टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पाकिस्तान और भारत को आपसी विवाद भूलकर यह समझना चाहिए कि शांतिपूर्ण समाधान ही बरसों से चले आ रहे जम्मू एवं कश्मीर विवाद को खत्म कर सकता है।
समाचार पत्र ने अपने संपादकीय में लिखा है, “भारत की जनता और राजनीतिज्ञों का रोष इस बात पर है कि पाकिस्तान सरकार अब तक मुंबई हमले के दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर पाई है।”
संपादकीय में लिखा गया है, “मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का मामला अब तक पाकिस्तान की अदालत में लंबित है।”
समाचार पत्र ने कहा है कि भविष्य में रक्तपात और घटनाएं न हों और दोनों देशों के बीच जारी तनाव और न बढ़े, इसके लिए पाकिस्तान सरकार को आतंकवादियों खासकर लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।
डेली टाइम्स ने लिखा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक इस समझ के साथ आयोजित की जानी चाहिए कि कश्मीर को लेकर एक व्यापक ऐतिहासिक समझौते से ही विवाद खत्म हो सकता है।