कोलकाता, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि भारत खिताब बचाने की क्षमता रखता है। भारत ने कर्स्टन की कोचिंग में ही 2011 में विश्व कप जीता था।
कोलकाता के एक होटल में पत्रकारों से कर्स्टन ने कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम को हराना प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए काफी मुश्किल होगा। विश्व कप 2015 आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू होना है।
कर्स्टन के अनुसार, “भारत विश्व कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम 2011 के बाद एक नई टीम के रूप में तैयार हो चुकी है। चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना टीम के लिए अहम रहा।”
यह पूछे जाने पर क्या किसी चोटिल खिलाड़ी को बनाए रखना टीम के लिए जरूरी होता है, कर्स्टन ने कहा कि यह परिस्थितियों और टीम के संतुलन पर निर्भर है।
कर्स्टन के अनुसार टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैचों में कुछ प्रयोग कर सकती है। साथ ही पूर्व कोच ने कहा कि भारतीय टीम 2011 के बारे में भूल चुकी है और उसका ध्यान अब खिताब बचाने पर है।
कर्स्टन 2008 से 2011 के बीच भारतीय टीम के कोच रहे थे।