इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में आतंकवादी हमला झेलने वाले सैनिक स्कूल के बाहर इसके विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया। दिसंबर में हुए आतंकवादी हमले में 140 विद्यार्थियों और शिक्षकों की मौत हो गई थी।
इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में आतंकवादी हमला झेलने वाले सैनिक स्कूल के बाहर इसके विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया। दिसंबर में हुए आतंकवादी हमले में 140 विद्यार्थियों और शिक्षकों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान टूडे में रविवार को प्रकाशित खबरों के अनुसार, आर्मी पब्लिक स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमले की जांच में तेजी लाने और पीड़ितों के परिवार वालों के साथ गैर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर के हमले के बाद जांच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है और उन्हें जांच की प्रगति को लेकर बेहद कम जानकारी मिली है।
पेशावर के प्रशासक रियाज महसूद ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
अधिकारी ने परिजनों से कहा, “मैं आपके साथ खड़ा हूं और प्रांतीय सरकार आपका साथ देगी और आपकी परेशानियों का सामाधान करेगी।”