सिडनी, 7 फरवरी (आईएएनएस)। टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने उम्मीद जताई है आईसीसी विश्व कप 2015 में वह अपनी लय में नजर आएंगे। रोच को चोट के कारण पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार दाएं हाथ के कैरेबियाई गेंदबाज रोच को सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन टखने में चोट लगी और इसके बाद वह पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए।
रोच ने कहा कि अब वह फिट महसूस कर रहे हैं और विश्व कप टूर्नामेंट में पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे।
रोच के अनुसार, “टखने की चोट से उबरने के बाद अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए कुछ मैच जीतने में सफल रहूंगा।”
विश्व कप टीम के लिए कैरेबियाई टीम में जेरोम टेलर, आंद्रे रसेल और डारेन सैमी जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल किए गए हैं।