दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश ने कर्नेल सिंह स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में रेलवे के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं।
रेलवे द्वारा पहली पारी में बनाए गए 345 के जवाब में उत्तर प्रदेश अभी 79 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष हैं। मोहम्मद सैफ 84 जबकि पीयूष चावला 53 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
रेलवे की ओर से कृष्णकांत उपाध्याय, अनुरीत सिंह और रंजीत माली ने दो-दो विकेट चटकाए। आशीष यादव को एक सफलता मिली।
उत्तर प्रदेश के पहले छह बल्लेबाज केवल 95 रन जोड़ सके। सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी (5) और तन्मय श्रीवास्तव (2) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद तीसरे विकेट के रूप में उमंग शर्मा (20) भी चलते बने। कप्तान प्रवीण कुमार ने 30 जबकि एकलव्य द्विवेद्वी ने 42 रनों का योगदान दिया।