एडिलेड, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने पहले अभ्यास मैच में रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ेट्रलिया से भिड़ेगी। यह मैच दोनों टीमों को अपनी तैयारियों का जायजा लेने का मौका देगा।
दोनों टीमों के पास विश्व कप से ठीक पहले अपनी रणनीति और टीम संयोजन को आजमाने का सटीक मौका होगा क्योंकि दूसरे अभ्यास मैच में दोनों का सामना कमतर टीमों से होगा।
भारतीय टीम जहां अपने दूसरे अभ्यास मैच में 10 फरवरी को एडिलेड में ही अफगानिस्तान से भिड़ेगी वहीं आस्ट्रेलिया का 11 फरवरी को सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा।
विश्व कप का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च तक होना है। फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है।
भारत के लिए 70 दिनों से अधिक का आस्ट्रेलिया प्रवास अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान उसने चार टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेले लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिल सकी।
इंग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच सका था। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता था।
भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के हाथों एक मैच में हार मिली थी और एक मैच बारिश में धुल गया था। उससे पहले भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार मिली थी।
अब भारतीय टीम आराम के बाद फिर से अभ्यास में लौट आई है। उसका ध्यान अब सिर्फ और सिर्फ विश्व कप खिताब बचाना है, जो उसने चार साल पहले श्रीलंका को मुम्बई में हराकर जीता था।
भारतीय टीम अपने पहले अभ्यास मैच के माध्यम से अपनी कई समस्याओं का समाधान करना चाहेगी। जिसमें बल्लेबाजी क्रम, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी और कुछ बल्लेबाजों का खराब फार्म शामिल है।
शिखर धवन और विराट कोहली जैसे धुरंधर एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह फ्लाप रहे थे और अब उनके सामने लय में लौटने का मौका है। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच 15 फरवरी को पाकिस्तन के खिलाफ खेलना है।