गुड़गांव, 7 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को आशा है कि इरशाद कामिल और इम्तियाज अली जैसे कविता प्रेमियों के साहचर्य में वह भी कविता की कला को समझने लगेंगे।
रणबीर आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ में इम्तियाज और इरशाद के साथ काम कर रहे हैं।
रणबीर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक साक्षात्कार में कहा, “कविता ऐसी चीज है, जिसे समझना होता है। यह आसान नहीं है। आप कविता पढ़ सकते हैं, लेकिन उसका मतलब गहरा होता है। मैं इम्तियाज के साथ ‘तमाशा’ में काम कर रहा हूं, जिसमें कविताएं भी बहुत हैं, तो आशा है उसके बाद मैं भी कविता को समझने लगूंगा।”
रणबीर ने बताया कि कविता पर अपनी समझ को बेहतर करने के लिए वह गीतकार इरशाद और संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ स्टूडियो में वक्त बिता रहे हैं।
रणबीर ने कहा, “हम हमेशा ही इस बात पर बहस करते हैं कि महत्वपूर्ण क्या है, गीत के बोल या धुन। लेकिन मेरा मानना है कि बोल के बिना तो गीत की आत्मा ही नहीं रहेगी।”
रणबीर इस साल ‘रॉय’, ‘बांबे वेलवेट’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।