एडिलेड, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह विश्व कप के लिए तैयार हैं। 2011 विश्व कप नहीं खेल पाने वाले रोहित ने कहा कि भारतीय टीम का जर्सी पहनना अपने आप में प्रेरणा है और यह हमेशा अच्छा प्रदर्शन की याद दिलाता है।
भारत को 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद भारत को 15 फरवरी को एडिलेड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है।
रोहित ने कहा, “आप जैसे ही भारतीय जर्सी पहनते हैं, वह आपको प्रेरणा से भर देता है और आप मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आप इसके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।”
“मैं पिछला विश्व कप नहीं खेल पाया था और इस बार मैं अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। मैं इस प्रयास में अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं डालना चाहता।”
रोहित ने कहा कि उनके साथी इस बात से बिल्कुल बेपरवाह हैं कि 15 फरवरी को विश्व कप के उनके पहले मैच में पाकिस्तान से सामना होना है। टीम की तैयारी पूरी है और वह इस मैच को जीतकर आत्मविश्वास के साथ आगे जाना चाहती है।
रोहित बोले, “पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर बड़ा मैच होगा। हमें इस मैच की तैयारी करनी है ना कि यह सोचना है कि यह इतना बड़ा मैच है। अगर हम अपने खेल पर ध्यान लगाने में सफल रहे तो मैच का परिणाम हमारे कार्य की समीक्षा करेगा। हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”