दुबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल और बांग्लादेश के सोहाग गाजी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा गेंदबाजी कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण दोनों की गेंदबाजी पर रोक लगा रखी थी।
आईसीसी के अनुसार ताजा जांच के बाद दोनों गेंदबाजों की कोहनी तय मानक 15 डिग्री की सीमा से अधिक मुड़ती नहीं पाई गई।
दोनों के एक्शन की जांच 24 जनवरी को चेन्नई के श्री रामाचंद्र विश्वविद्यालय में की गई थी।
अंपायर हालांकि अगर महसूस करते हैं कि अजमल और गाजी की एक्शन में कोई गड़बड़ी है तो वह भविष्य में दोबारा इसकी शिकायत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में गाले में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के बाद अजमल के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। गाजी के एक्शन की शिकायत भी अगस्त में ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के बाद की गई।
इसके बाद पहले जांच में दोनों का एक्शन गेंदबाजी नियमों के विरूद्ध पाया गया। अजमल के एक्शन की जांच 25 अगस्त ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में जबकि गाजी की जांच 19 सितंबर को कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में की गई थी।