ब्रसेल्स, 7 फरवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) ने सीरिया और इराक में जारी संकट से निपटने के लिए पहली बार समग्र रणनीति बनाई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसकी घोषणा शुक्रवार को यूरोपीय आयोग ने की। यूरोपीय संघ ने अगले दो साल के अंदर इस रणनीति के तहत 1.3 अरब डॉलर देने का संकल्प लिया है।
यूरोपीय संघ क्षेत्र में राहत, स्थिरता और विकास जैसे प्राथमिक कार्यो और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों से मुकाबले के लिए त्वरित धन उपलब्ध कराएगा।
लेबनान, जार्डन और तुर्की को भी सीरिया और इराक की तरह यूरोपीय संघ की नई रणनीति का फायदा मिलेगा।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा, “यह प्रस्ताव क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के हमारे कदम को मजबूत करेगा, क्योंकि यह हमारे बहुत करीब है और पिछले काफी समय से आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित रहा है।”